पसीना सोखने के साथ ही खुशबू भी देता है पाउडर, पर गम्भीर बीमारियों की जड़ है टैल्कम पाउडर

By: Geeta Sat, 12 Aug 2023 10:01:58

पसीना सोखने के साथ ही खुशबू भी देता है पाउडर, पर गम्भीर बीमारियों की जड़ है टैल्कम पाउडर

आमतौर पर यह देखा जाता है कि नहाने के बाद पुरुष, महिला और छोटे-बड़े बच्चे सभी अपने शरीर पर टैल्कम पाउडर लगाते हैं। लोगों का मानना है कि टैल्कम पाउडर न सिर्फ खुशबू देता है, बल्कि पसीने को भी रोकता है। पाउडर से उठने वाली सुगंधित खुशबू महिलाओं को इतनी प्रिय होती है कि वे अक्सर अपने और अपने शिशु के लिए इसका इस्तेमाल करती हैं, लेकिन अगर आप रोजाना टैल्कम पाउडर का इस्तेमाल करते हैं, तो सावधान हो जाएं। आपको ये आदत भारी पड़ सकती है। इसके कई तरह के नुकसान होते हैं। नुकसान बताने से पहले हम अपने पाठकों को प्रसिद्ध फार्मा कम्पनी जॉनसन एण्ड जॉनसन के बारे में बताएंगे जो जिसके द्वारा निर्मित टैल्कम पाउडर पूरे विश्व में सर्वाधिक तादाद में बिकता था। इस अमेरिकी फार्मा कंपनी पर अमेरिका में 32,000 करोड़ रुपये (4.7 बिलियन डॉलर) का भारी-भरकम जुर्माना लगाया गया है। कंपनी के पाउडर प्रॉडक्ट्स की वजह से गर्भाशय का कैंसर होना पाया गया है और इसी की वजह से उस पर यह जुर्माना लगाया गया। कंपनी पर लगाया गया यह अब तक का सबसे भारी जुर्माना है। शिकायत करने वाली महिलाओं का कहना था कि टैलकम पाउडर आधारिक प्रॉडक्ट्स की वजह से उसमें मौजूद एसबेस्टस उनके गर्भाशय में चला गया, जिससे उन्हें कैंसर हो गया। ऐसा नहीं है कि टैल्कम पाउडर से सिर्फ महिलाओं को ही नुकसान होता है अपितु इससे छोटे बच्चों को भी नुकसान होता है।

बेबी को नहलाने के बाद तैयार करते वक्त मांएं उनको पाउडर जरूर लगाती हैं। ऐसा करने से उन्हें लगता है कि दूध की बदबू या बच्चे को रैशेज वगैरह कम होंगे, लेकिन कई बार ये गलती भारी पड़ जाती है। एक अध्ययन में इस बात का खुलासा हुआ है कि छोटे बच्चे को टेलकम पाउडर लगाना कितना नुकसानदायक हो सकता है। तो वहीं कुछ रिसर्च रिपोर्ट्स के अनुसार बेबी पाउडर में मौजूद एस्बेस्टस केमिकल बच्चे की स्किन को नुकसान पहुंचा सकते हैं। ऐसे बेबी पाउडर के साइड इफेक्ट्स भी हो सकते हैं। कई कैंसर इंस्टीट्यूट ने इस बात का खुलासा किया है कि प्राइवेट पार्ट या उसके आसपास टेलकम पाउडर के इस्तेमाल से इसमें मौजूद टेल्क कैंसर जैसी गंभीर बीमारी की संभावना को बढ़ा सकते हैं।

यहां हम टैल्कम पाउडर के इस्तेमाल से होने वाले नुकसान की चर्चा करेंगे

talcum powder side effects,health risks of using talcum powder,adverse effects of talc powder on skin,talcum powder and potential side effects,talc powder dangers and complications,talcum powder linked health issues,risks associated with talcum powder usage,talcum powder hazards and safety concerns,negative impacts of talc powder on health,talcum powder side effects on respiratory system

साँस लेने में परेशानी

टेलकम पाउडर से सांस लेने में प्रॉब्लम हो सकती है, खास तौर पर शिशुओं में। साइनस और अस्थमा पेशंट्स में भी इससे परेशानी महसूस होती है। अमेरिकन एकेडमी ऑफ़ पीडियाट्रिक्स की तरफ से कहा गया है कि इसके इस्तेमाल में कमी लाई जाए।

talcum powder side effects,health risks of using talcum powder,adverse effects of talc powder on skin,talcum powder and potential side effects,talc powder dangers and complications,talcum powder linked health issues,risks associated with talcum powder usage,talcum powder hazards and safety concerns,negative impacts of talc powder on health,talcum powder side effects on respiratory system

यूट्रस में जलन की शिकायत

बहुत सी महिलाएं वैजाइना की बदबू दूर करने के लिए खुशबूदार पाउडर का इस्तेमाल करती हैं। यूट्रस में इसके कण जा सकते हैं। ये कण पहले फेलोपिन ट्यूब में और वहां से यूट्रस तक पहुंच जाते हैं। मुश्किल ये होती है कि ये कण यहां से आसानी से नहीं निकलते। इसकी वजह से यूट्रस में जलन और यूट्रस कैंसर जैसी गंभीर बीमारियां हो सकती हैं। एक स्टडी के मुताबिक हर 5 में से 1 महिला वैजाइनल बदबू के लिए पाउडर इस्तेमाल करती है। प्राइवेट पार्ट्स में पाउडर इस्तेमाल करने वाली महिलाओं में यूट्रस कैंसर होने का खतरा सामान्य महिलाओं की तुलना में ज्यादा होता है।

talcum powder side effects,health risks of using talcum powder,adverse effects of talc powder on skin,talcum powder and potential side effects,talc powder dangers and complications,talcum powder linked health issues,risks associated with talcum powder usage,talcum powder hazards and safety concerns,negative impacts of talc powder on health,talcum powder side effects on respiratory system

फेफड़ों का कैंसर

सामान्य रूप से अगर महिलाएं पाउडर का बहुत ज्यादा इस्तेमाल करती हैं तो वह सांस के माध्यम से शरीर के भीतर जाकर शरीर के लिए समस्याएं पैदा कर सकता है। इससे फेफड़ों से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं और आगे चलकर यह फेफड़ों के कैंसर में भी बदल सकती हैं।

talcum powder side effects,health risks of using talcum powder,adverse effects of talc powder on skin,talcum powder and potential side effects,talc powder dangers and complications,talcum powder linked health issues,risks associated with talcum powder usage,talcum powder hazards and safety concerns,negative impacts of talc powder on health,talcum powder side effects on respiratory system

त्वचा हो सकती है शुष्क

टैल्कम पाउडर आपकी स्किन को रूखी बना देता है। तैलीय समस्या दूर करने के लिए आप नई समस्या को घर बुला लेते हैं। नई समस्या है स्किन का रूखापन। टैल्कम पाउडर स्किन के रूखेपन का एक बड़ा कारण है। यही नहीं आपकी स्किन में रेडनेस भी आ सकती है।

talcum powder side effects,health risks of using talcum powder,adverse effects of talc powder on skin,talcum powder and potential side effects,talc powder dangers and complications,talcum powder linked health issues,risks associated with talcum powder usage,talcum powder hazards and safety concerns,negative impacts of talc powder on health,talcum powder side effects on respiratory system

स्किन इंफैक्शन

गर्मियों में अंडर आर्म्स में अधिक पसीने आते हैं। आमतौर पर ये पसीने से भीगे ही रहते हैं। ऐसे में अधिकतर लोग अंडर आर्म्स से आने वाली पसीने की बदबू को रोकने के लिए टैल्कम पाउडर लगाते हैं। इससे खुशबू बनी रहती है और पसीने से इरीटेशन कम हो जाती है। टैल्कम पाउडर में सबसे अधिक स्टार्च होता है। ये स्टार्च पसीने को सुखाता है लेकिन आपकी त्वचा को इंफेक्शन दे सकता है। कहने का मतलब है कि टैल्कम पाउडर स्किन इंफेक्शन के खतरे को काफी हद तक बढ़ा देता है।

talcum powder side effects,health risks of using talcum powder,adverse effects of talc powder on skin,talcum powder and potential side effects,talc powder dangers and complications,talcum powder linked health issues,risks associated with talcum powder usage,talcum powder hazards and safety concerns,negative impacts of talc powder on health,talcum powder side effects on respiratory system

एंडोमेट्रियल कैंसर

एक स्टडी में यह भी पाया गया कि जो महिलाएं ज्यादा टेलकम पाउडर इस्तेमाल करती हैं और मेनोपॉज के बाद भी इस्तेमाल जारी रखती हैं, उनमें एंडोमेट्रियल कैंसर होने की आशंका ज्यादा होती है।

talcum powder side effects,health risks of using talcum powder,adverse effects of talc powder on skin,talcum powder and potential side effects,talc powder dangers and complications,talcum powder linked health issues,risks associated with talcum powder usage,talcum powder hazards and safety concerns,negative impacts of talc powder on health,talcum powder side effects on respiratory system

बंद हो जाते हैं रोम छिद्र

हमारे शरीर पर रोम छिद्र होते हैं जो टैल्कम पाउडर के इस्तेमाल से बंद हो जाते हैं। पाउडर इतना बारीक या महीन होता है कि आपके रोम छिद्रों को आसानी से बंद कर सकता है। ये पाउडर आपके भीतर से पसीने को बाहर नहीं आने देता और इससे त्वचा रोग की आशंका काफी बढ़ जाती है। रोम छिद्र खुले होते हैं तो पसीना आसानी से बाहर निकलता है। पसीना आना भी जरूरी है इससे कई तरह के त्वचा रोगों से बचा जा सकता है।

talcum powder side effects,health risks of using talcum powder,adverse effects of talc powder on skin,talcum powder and potential side effects,talc powder dangers and complications,talcum powder linked health issues,risks associated with talcum powder usage,talcum powder hazards and safety concerns,negative impacts of talc powder on health,talcum powder side effects on respiratory system

चेहरे पर भर जाते हैं मुंहासे

चेहरे पर पाउडर लगाने से मुंहासों की समस्या बढ़ सकती है क्योंकि, टेल्कम पाउडर चेहरे के रोम छिद्रों को बंद कर देता है, जिसमें गंदगी जमा होती रहती है और पसीना निकल नहीं पाता है। इसके कारण चेहरे पर मुंहासे आने लगते हैं और यह बहुत ज्यादा हो जाते हैं।

ये भी पढ़े :

# ISRO में नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी, यहां मिलेगी भर्ती से जुड़ी हर जानकारी

# कैरी का अचार होता है सदाबहार, लंच हो या डिनर लगाता है स्वाद का जोरदार तड़का #Recipe

# कार्तिक को जब लड़की ने किया प्रपोज तो...Video देखें, अभिषेक बच्चन बोले-बिल्कुल भी स्ट्रिक्ट नहीं हैं मां

# शाहरुख खान ने दिए फैंस के इन सवालों के मजेदार जवाब, ‘डॉन 3’ के लिए ट्रॉल हुए तो रणवीर ने यूं जाहिर की भावनाएं

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com